हापुड़ में फैला है अवैध कालोनियों का मकड़जाल






Share

हापुड़ में फैला है अवैध कालोनियों का मकड़जाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि हापुड़ में किसी दलाल के माध्यम से घर बनाने के लिए प्लाट खरीदने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपकों पहले यह जानना जरुरी है कि कोलोनाइजर द्वारा काटी गई कालोनी हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है, अथवा नहीं, यदि स्वीकृत है तो भी यह जानना जरुरी है कि कालोनी के जिस हिस्से में आप प्लाट या घर खऱीद रहे है, वह भाग स्वीकृत कालोनी का हिस्सा है, अथवा नहीं। वैसे तो पूरे जनपद में अवैध कालोनियों की भरमार है।

जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मुख्य मार्ग, सम्पर्क मार्ग बचा हो, जहां अवैध कालोनियां न काटी जा रही हों। कालोनी के धंधेबाज भोले-भाले किसानों को अपने झांसे में फंसा लेते है और भी किसान की भूमि पर प्लाटिंग कर सड़क मार्ग बनाते है, पेड़-पौधे लगाते है, लम्बा-चौड़ा गेट लगाते है। दलाल कुर्सी- मेज डाल कर प्लाट बेचना शुरु करते है। यानि कि प्लाटिंग के दौरान ग्राहक को ऐसा सब्जबाग दिखाते है कि कालोनी पूरी तरह वैध है, जबकि कालोनी मानक से कोसों दूर होती है।

विकास प्राधिकरण की टीम इन अवैध कालोनियों पर बुलडोजर भी चलाती है। फिर बैखोंफ लोगों पर बुलडोजर का कोई असर नहीं होता और निरंतर प्लाट बिकते रहते है। अवैध कालोनियों में अवैध निर्माण भी तेजी से हो रहे है और आवासियों भवनों को व्यवसायिक भवनों में धड़ल्ले से बदला जा रहा है। हापुड़ प्राधिकरण इस मामले पर चुप्पी साधे है।

अवैध कालोनियों में बने अवैध भवनों पर बिजली दफ्तर कनैक्शन दे रहा है औऱ नगर पालिका सुविधा दे रही है। अवैध कालोनियों में लोगों को प्लाट खरीदने से बचना चाहिए।

घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द

    Share

    Share हापुड़, सीमन : यहां नई शिवपुरी में स्थित श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द कर दिया गया है। यह वार्षिकोत्सव 1,2 व 3 अप्रैल को आयोजित किया गया था। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीन सेठी ने दी। Related posts:शिक्षाविद नरेंद्र त्यागी के निधन से शोक की लहरभगवान परशुराम का चित्र भेंट कर किया कैबिनेट मंत्री का स्वागतहापुड़ बोर्ड बैठक में जमकर हुआ हंगामाOriginally posted 2020-03-22 11:17:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!