मंदिर से हुई चोरी का खुलासा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ नगर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत मन्दिर में हुई एक चोरी की घटना का खुलासा किया है।पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त को बदनामी से धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान दान पात्र ,पीतल की घंटी,सिक्के,4207 रूपये नकद व अवैध असलहा तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव बदनौली की मढैया का बोबी है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261