हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव छपकौली में बदमाश एक ही रात में तीन घरों में धाबा बोलकर करीब दस लाख रुपए मूल्य के जेवर, लाखों रुपए की नकदी तथा कीमती सामान चोरी कर ले उड़े।
जानकार सूत्रों के अनुसार गांव छपकौली के निरंजन सिंह का बेटा बबलू पुलिस में सिपाही है और वह मुरादाबाद में तैनात है। बदमाश रात में दीवार फांदकर घर में आ धमके। बदमाशों ने सेफ, अलमारी आदि तोड़ दी और करीब लाखों रुपए नकद तथा लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर ले उड़े।
इसके बाद बदमाशों ने किसान वेदपाल व अशोक सिंह के आवास पर धाबा बोल दिया। बदमाश दोनों किसानों के घर से जेवर व नकदी तथा सामान चोरी कर ले गए। बताते हैं कि बदमाशों ने तीनों घरों से करीब दस लाख रुपए जेवर नकदी व सामान चोरी किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।