हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने करीब 9 दिन पहले क्षेत्र में हुई चोरी का मंगलवार को खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने मामले से जुड़े 53,300/- रुपए की नकदी, सीसीटीवी, डीवीआर और घटना में इस्तेमाल फर्जी नंबर प्लेट लगा ऑटो बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के नाम अनस पुत्र तस्लीम निवासी गांव बदरखा गढ़मुक्तेश्वर तथा लुकमान पुत्र रहीस रांगढ़ निवासी गांव अल्लाहबख्शपुर गढ़मुक्तेश्वर है।
ज्ञात हो कि करीब 9 दिन पहले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक क्लीनिक पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जहां से चोर क्लीनिक का लॉकर तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए थे। संचालक कपिल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी जिसने जांच शुरू की और मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 53,300/- रुपए नकद, सीसीटीवी डीवीआर और एक ऑटो बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लुकमान के खिलाफ पहले से छह मामले दर्ज हैं।