हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में लिपिक के पद पर कार्यरत इमरान सैफी के घर से बदमाश दस हजार रुपए नकद तथा लाखों रुपए के जेवर व कीमती सामान चोरी कर ले उड़े।
एच.पी.डी.ए. के बाबू इमरान सैफी जदीद पुलिस चौकी के सामने स्थित त्रिलोकपुरम कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण त्रिलोकपुरम कॉलोनी बफर ज़ोन में घोषित है और पूरा इलाका सील है। भीषण गर्मी के कारण इमरान सैफी रात घर की छत पर अन्य परिवारजनों के साथ सो रहे थे कि रात में किसी वक्त घर पर बदमाश आ धमके। बदमाश सेफ आदि खोलकर दस हजार रुपए नकद, लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर व घड़ी आदि सामान चोरी कर ले गए। इस सनसनीखेज चोरी का गृह स्वामी को शनिवार की सुबह उस समय पता चला जब वह सुबह सोकर उठे। इमरान सैफी ने हापुड़ कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर दी है।