हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गांव नंगला उदयरामपुर में बदमाश एक घर से लाखों रुपए के जेवर, 75 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े।
पुलिस ने बताया कि गृहस्वामी रामकुमार नागर ने बताया बदमाश उसके घर से 75 हजार रुपए नकद तथा लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर ले उड़े है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/ad.jpg)