हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे माल गोदाम का जल्द ही पुनर्निर्माण होगा। मुख्यालय से गोदाम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मांगा गया है जिसके पश्चात उम्मीद जगी है कि गोदाम का पुनर्निर्माण होगा जिसकी तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं।
हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे माल गोदाम है जहां दूसरे राज्यों व जनपदों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, यूरिया सहित उत्पादक इकाइयों का माल उतरता है। फिलहाल रेलवे माल गोदाम की स्थिति बेहद दयनीय है। सड़क के साथ-साथ प्लेटफार्म भी जर्जर हो चुका है जिससे माल के आवागमन में लोगों को परेशानी होती है।
लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है जिससे प्लेटफार्म, सड़क, शेड सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी।