कांग्रेस की कथनी-करनी में अंतर नहीः मानवी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़े के चेयरमैन पद पर कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने जनसम्पर्क के दौरान शनिवार को गजब का उत्साह देखने को मिला। मौहल्ला निवाजीपुरा में समर्थन देने उमड़े जन सैलाब के प्यार व समर्थन को देखकर वह गदगद हो उठी। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने कहा कि उसकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है, जो वह वादा कर रही है, चेयरमैन बनने पर अवश्य पूरा करुंगी। कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है।