#Hapur में अभी किसी भी तरह की छूट नहीं






Share

गृह मंत्रालय के एक आदेश के बाद आज जनपद हापुड़ में लोगों में भ्रम पैदा हो गया। सभी सोचने लगे कि वह दुकानें खोल सकते हैं लेकिन आदेश के बाद जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने तस्वीर स्पष्ट करते हुए ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि अभी जिले में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने ये फैसला जिले की स्थिति को देखते हुए लिया जनपद हापुड़ में अब तक 19 कोरोना के केस पाए गए हैं और इनमें से 18 एक्टिव केस हैं।

जिलाधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिस तरह के हालात जिले में बने हुए हैं उसे देखते हुए अभी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती। अगर किसी को किसी भी तरह की इमरजेंसी है वह 112 or 0122-2304834 पर कॉल कर सकता है। डीएम ने स्पष्ट किया है जनपद हापुड़ में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

ये था गृह मंत्रालय का आदेश:

गृह मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी कर कहा कि आज से गांव और कस्बों में शॉपिंग मॉल और सलून को छोड़कर बाकी दुकानें खुलेंगी। शहरी क्षेत्र में सिर्फ आवासीय परिसर, कॉलोनियों के आसपास और स्टैंड-अलोन शॉप (अलग-थलग सिर्फ एक दुकान हो) को ही खोलने की इजाजत दी गई है। शराब, सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पहले की तरह हर जगह प्रतिबंधित रहेगी। उन इलाकों में दुकान नही खुलेंगी, जिन्हें कोरोना (Corona) हॉटस्पॉट (Hotspot) माना गया है या कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तें भी रखीं:

इसी के साथ केंद्र सरकार ने कुछ शर्ते भी रखी थीं जैसे  दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम होगा। ये सभी लोग मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सभी दुकानें संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनी चाहिए।

 लेकिन फिलहाल हापुड़ की स्थिति को देखते हुए ये फैसला जिले में लागू नहीं होगा।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

चोरी का लाखों रू का माल व नकदी बरामद

Share

Share धौलाना:पुलिस ने रात चैकिंग के दौरान चार शातिर चोरों.को गिरफ्तार कर 80हजार500रू नकद व लाखों रू के शैम्पू,साबुन, तेल आदि बरामद किया हैपुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों एक सप्ताह पहले एक प्रोविजनल स्टोर में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी कर लिया था और एक स्कार्पियो में भृ कर ले गए। पुलिस ने माल सहित चौरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से हथियार भी मिले है Related posts: 1.03 करोड़ की लागत से बनेगा हास्टल व बैरक ससुर पर पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म व हत्या कर शव गायब करने का आरोप वृद्धाश्रम हापुड़ में मिले कोरोना संक्रमित Originally posted 2020-03-22 11:19:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!