हापुड़ में दो कोठियों की है चर्चा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पाश कालोनियों में ऊंचे दामों पर बिकी दो कोठियां नगर में चर्चा में है।
ज्ञानलोक की एक कोठी को गत दिनों एक व्यवसायी ने करीब सात करोड़ रुपए में खरीदी है। क्रेता ऐसा आदमी है कि लोग कह रहे है कि कहां से कालेधन का भंडार निकला है। हापुड़ की अशोक कालोनी में एक कोठी जो 370 वर्ग गज में बनी है, एक व्यापारी नें 5 करोड़ रुपए में खरीदी है। क्रेता का नाम अभी दलाल ने नहीं खोला है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586