गौशालाओं में हो भरपूर चारे की व्यवस्था
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन के सभागार में सोमवार को ठोस तरल एवं विशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा की गई जिसमें समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त सेक्टर प्रभारी जनपद हापुड़ प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण पर्यटन स्मार्ट विलेज स्मार्ट हेल्थ स्मार्ट स्कूल स्मार्ट सैनिटेशन स्मार्ट अमृत सरोवर एवं वाटर कन्वर्जेंस पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद के समस्त गौशालाओं में गोवांशों के लिए चारा पूर्ण मात्रा में उपलब्ध कराएं। समस्त खंड विकास अधिकारी प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सब सेंटर जहां पर पब्लिक आवागमन ज्यादा रहता है वहां पर स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत समूह की महिलाओं से कैंटीन खुलवाएं ताकि उनकी आय में वृद्धि हो। समस्त खंड विकास अधिकारी एरिया इंस्पेक्शन के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण करें। समर सेक्टर प्रभारी अगले सप्ताह में प्रत्येक गांव में 1-1अमृत सरोवर पर कार्य प्रारंभ करते हुए अवगत कराएं।
25 जनवरी 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता दिवस के रूप में समस्त खंड विकास अधिकारी अपने-अपने खेल मैदानों में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराएं।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261