फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में फिल्म देखने के दौरान कहासुनी हो गई जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में दहशत मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया। हालांकि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया जिसके बाद पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और भविष्य में ऐसे ना करने की चेतावनी दी।
पिलखुवा बस स्टैंड के पास सिनेमाघर में द केरल फिल्म देखने के दौरान यह हंगामा हुआ जहां एक युवक ने फिल्म के एक सीन पर अभद्र टिप्पणी कर दी जिसपर अन्य दर्शकों ने आपत्ति जाहिर की। इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया जिन्हें समझौते के पश्चात पुलिस ने छोड़ दिया।