10 फीट लंबा अजगर निकलने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अजगर निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर में एक किसान के खेत में 10 फीट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि मामला शनिवार का है जब एक किसान अपने खेतों पर पहुंचा। इसी बीच उसकी नजर 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर वह दंग रह गया। किसान ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को भी मौके पर बुला लिया। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने समझदारी का परिचय देते हुए अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।