हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड पुलिस ने निकाय चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने का बीडा उठा रखा है जिसके लिए पुलिस बदमाशों की नकेल कसने में लगी है और कड़ी कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने अभियान के तहत दिसम्बर माह के अन्तर्गत 48 बदमाशों के घर डुगडुगी बजाकर ऐलान किया कि उन्हें 6 माह के लिए जिला बदर किया जाता है।आरोपियों को नोटिस भी तामिल कराए गये।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस का जनपद में अमन चैन कायम रखना तथा गुंडे के विरुद्ध हर सम्भव कार्रवाई करना है जिसके तहत एक वर्ष में 396 गुंडों को जिला बदर किया गया है।पुलिस गुंडागर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शी नहीं।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869