हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चुनाव आयोग ने दिल्ली में शनिवार को यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की इजाजत नहीं होगी। इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा। आयोग ने साइकिल रैली, बाइक रैली और पदयात्रा पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही रात आठ बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी। ऐसे में पार्टियों वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए वर्चुअल रैली या डिजीटल रैली का रास्ता अपना सकती हैं। यह सभी पाबंदियां 15 जनवरी तक लागू रहेगी। चुनाव आयोग 15 जनवरी के बाद इसकी समीक्षा करेगा और आगे का फैसला लेगा। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि डोर टू डोर कैंपेन में भी पांच से ज्यादा लोग नहीं जा सकते।
यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। जनपद हापुड़ में तीन विधानसभा सीटें हापुड़, धौलाना तथा गढ़मुक्तेश्वर हैं। तीनों सीटों पर चुनाव पहले चरण में होगा। तीनों सीटों पर चुनाव 10 फरवरी को होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के तहत कुल 11 जिलों में चुनाव होंगे।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
