![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/nagar-palika-hapur.jpg)
हापुड़ की मलिन बस्तियों में सुविधाओं का सर्वे होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार मलिन बस्तियों के विकास हेतु वचनबद्ध है जिसके प्रदेश सरकार मलिन बस्तियों के सर्वे का निर्णय लिया। अब हापुड़ की मलिन बस्तियों में हुई सुविधाओं का सर्वे कराया जाएगा औऱ उन्हें बढ़ाया जाएगा।
शहरी मलिन बस्तियों में रहने वालों को सुविधाएं देने के लिए सर्वे कराया जाएगा। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन चुकी है। इस संबंध में नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा जल्द ही जिलों को निर्देश भेजा जाएगा। वर्ष 2003-04 के सर्वे के मुताबिक प्रदेश के शहरों में स्थित मलिन बस्तियों में रहने वालों की संख्या 119.98 लाख बताई गई है।
सुविधाएं होंगी बेहतरः मलिन बस्तियों में रहने वालों को स्वस्थाने पुनर्वास योजना के तहत वहीं पर पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। सीसी या टाइल्स सड़क के साथ ही नाली का निर्माण कराया जाएगा। मलिन बस्ती में रहने वालों के लिए इलाज की व्यवस्था भी कराई जाएगी। यहां रहने वालों के इलाज की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586