ब्रजघाट गंगापुल पर नहीं लगेगा जाम, आठ किलोमीटर लंबे बाईपास बनाने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अल्लाहबख्शपुर टोल से गजरौला तक छह लेन का बाईपास बनाने जा रहा है। आठ किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है।
गंगा पुल पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। अमावस्या, पूर्णिमा व अन्य स्नान पर्व पर हाईवे पर वाहनों की कतार लग जाती है। ऐसे में गढ़ के गांव अल्लाह बख्शपुर में स्थित बृजघाट टोल प्लाजा से अमरोहा के गजरौला के गांव ख्यालीपुर तक आठ किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। इसके लिए सर्वे शुरू कराया गया है जिससे गंगा पुल पर जाम ना लगे। फिलहाल सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के पश्चात प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700