हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट चाहने वालों की मारा मारी मची है। जन विश्वास यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर भाजपा के सम्भावित प्रत्याशियों ने भीड़ जुटाकर और अपने समर्थकों से अपने पक्ष में नारेबाजी करा कर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट पाने वालों की दौड़ में हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, विधायक कमल मलिक व भाजपा के भूतपूर्व चेयरमैन अशोक पाल, नागपाल, नीलम हरेंद्र, देवेंद्र चौधरी, हरेंद्र प्रमुख, चौधरी हरिराज सिंह, संजय त्यागी, राजेश शर्मा, रामभूल सहित अनेक दौड़ में है। भाजपा किसे चुनाव मैदान में उतारती है यह तो जनवरी के दूसरे सप्ताह तक पता चल सकेगा।
एक बात पक्की है कि गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने यह ऐलान कर रखा है कि यदि किसी बाहरी प्रत्याशी को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा व समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के बीच दिखाई पड़ रहा है।
टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

NEW YEAR OFFER: SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041
