श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की पुलिस, प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है और इस दिन जनपद में मंदिरों के ईर्द-गिर्द चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और जनपद के चौराहों तथा सम्भावित भीड़ वालों इलाकों में पुलिस गश्त को बढाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 7 सितम्बर को मनाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को मंदिर स्थलों का दौरा कर श्रद्धालुओं के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों को देखा और कहा कि सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह चालू रहें पुलिस अधीक्षक पिलखुवा के इस्कान मंदिर भी गए और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि मंदिरों पर सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात रहेगा और संदिग्धों पर कड़ी नजर रहेगा। हरकत बाजों को छोड़ा नहीं जाएगा। जनपद भर में मंदिरों को सजाया जा रहा है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878