हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के निमू अस्पतालों को कोविड-19 एल चिकित्सालय के रुप में अधिसूचित किया हैं।
सरस्वती हापुड़ एल-2 मेडिकल शिक्षा 440 बिस्तर, जी.एस. मेडिकल कालेज एल-2, मेडिकल शिक्षा 410 बिस्तर, रामा मेडिकल कालेज एल-2, मेडिकल शिक्षा 528 बिस्तर, सीएचसी धौलाना एल-2 मेडिकल हैल्थ 30 बिस्तर, सीएचसी पिलखुवा एल-2 मेडिकल हैल्थ 30 बिस्तर, सीएचसी सिखैडा सिम्भावली, एल-2 मेडिकल हैल्थ 30 बिस्तर, सीएचसी हापुड़ एल-2 मेडिकल हैल्थ 30 बिस्तर,
इन अस्पतालों में कोविड व अन्य उपचार यथावत किए जाएंगे। इन अधिसूचित अस्पताल को कोविड अस्पताल के रुप में संचालित करने पूर्व जिला प्रशासन द्वारा तीन दिनों की नोटिस दी जाएगी। निजी मेडिकल कालेजों में कोविड मरीजों चिकित्सा पर हुए व्यय का भुगतान पूर्ववत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत की निर्धारित दरों पर किया जाएगा।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
