डुप्लीकेट चाबी से मकान में घुसे चोर, तीन लाख चोरी कर मकान का ताला लगा हुए फरार






Share

डुप्लीकेट चाबी से मकान में घुसे चोर, तीन लाख चोरी कर मकान का ताला लगा हुए फरार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी में बंद पड़े मकान में चोरों ने अलग तरीके से चोरी को अंजाम दिया। चोर डुप्लीकेट चाबी से मकान के भीतर दाखिल हुए और संदूक से तीन लाख रुपए चोरी कर वापस मकान का ताला लगाकर फरार हो गए। सोमवार को परिजन जब घर पहुंचे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। चोरी का किसी को शक ना हो इसके लिए चोरों ने मकान का ताला लगा दिया।

मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी शिवकुमार सिंह शादी में घोड़ा बग्गी चलता है जिसका बेटा नितिन लंबे समय से बीमार चल रहा है। बता दें कि 8 सितंबर को नितिन को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीछे से आए चोरों ने घर के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाई और ताला खोलकर मकान में दाखिल हुए। चोरी करने के बाद वह वापस ताला लगाकर फरार हो गए। सोमवार को पैसों की जरूरत पड़ने पर परिजन जब घर पहुंचे और संदूक खोला तो देखा की संदूक में रखे तीन लाख रुपए गायब हैं जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:नशे के सौदागर को 14 साल बाद सजा व अर्थदण्ड160 गांवों में 18 करोड़ से होगा कूड़ा प्रबंधन के लिए कामबालिकाओ को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक कियाOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!