हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरेल में चोरों ने चार किसानों की ट्यूबवेल को अपना निशाना बनाया जहां से चोर मोटर, केबल और स्टार्टर चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गिरधरपुर तुमरेल के किसान शुक्रवार की रात को खेतों से घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब वह खेतों पर पहुंचे तो ट्यूबवेल की मोटर गायब देख उनके होश उड़ गए। मोटर चोरी की घटना गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद सभी ग्रामीण अपनी-अपनी ट्यूबवेल की ओर पहुंचे तो पता चला कि भूपेंद्र शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा, अशोक कुमार पुत्र प्रेम राज, भागीरथ पुत्र मदनलाल व सुशील पुत्र नत्थू लाल की ट्यूबवेल से चोरों ने स्टार्टर, मोटर और तार चुरा लिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसने जांच शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि चोरों को शीघ्र ही पकड़ा जाए।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536