सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण 9 अक्टूबर से
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के दो चरण प्रथम चरण माह अगस्त, द्वितीय चरण माह सितम्बर में पूर्ण कर लिए गये है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण दिनांक 09.10.2023 से 14.10.2023 तक संचालित किया जायेगा। प्रथम दो चरणों में टीकाकरण की उपलब्धि 94 प्रतिशत रही। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण पूर्व की भांति जनपद की सभी ग्रामीण शहरी क्षेत्र, मलिन बस्ती, झुग्गी झोपडी इत्यादि क्षेत्रों में चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान जनपद में 0 से 5 वर्ष लगभग 10277 बच्चें एवं 1777 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जायेगा। जोकि किसी न किसी टीके के लिए ड्यू पायी गयी है। यह अभियान विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। जहाँ किसी भी कारण से 0 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाऐं किसी भी टीके के लिए डयू होने के पश्चात भी टीका नही लगवा पायी है। इस अभियान के दौरान नियमित टीकारण दिवस अर्थात बुद्धवार व शनिवार के साथ साथ अन्य चार दिवसों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा। आप सभी को अवगत कराया जाता है कि भारत सरकार सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को 11 जानलेवा बिमारियों से बचाने हेतु टीके उपलब्ध कराती है जोकि स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित टीकाकर्मियों के द्वारा सभी क्षेत्रों में माइकोप्लान के अनुसार सत्र आयोजित कर लाभर्थी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को उम्र के अनुसार लगाये जाते है। यह सब टीके निर्धारित तापमान पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में स्थापित कोल्ड चेन प्वांइट पर संग्रहित किये जाते है सभी टीके सुरक्षित एवं गुणवत्ता पूर्ण हैं। अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि 11 जानलेवा बिमारियों से बचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण सत्रों पर अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवायें। क्योंकि इन जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए संबंधित टीकाकरण ही मात्र उपाय है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 29.09.2023 में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण की तैयारी की समीक्षा व कार्ययोजना के संबंध में बैठक भी आयोजित की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व संबंधित विभागों को सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही समस्त ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0, धर्मगुरू व स्थानीय चिकित्सकों द्वारा भी कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग देने का आवहन किया गया। मीडिया ब्रिफिंग के दौरान डा० संजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० प्रवीन शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कासिम चौधरी, कोल्ड चैन मैनेजर यू०एन०डी०पी०, व श्रीमति शिवा अग्रवाल, डी०एम०सी, यूनिसेफ उपस्थित रहें।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158