हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें शिक्षित करने के लिए मानवीय सेवा एसोसिएशन ने संकल्प लिया है जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ कॉपी, किताब और खाना भी दे रही है। यहां बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। एसोसिएशन की ओर से पूजा सिंधु ने बताया कि पैसे के अभाव में कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। बच्चे ही देश की नींव है। ऐसे में सिर्फ शिक्षा ही इन बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सकती हैं जिन्हें पढ़ाकर शिक्षित करने का संकल्प एसोसिएशन ने लिया है।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ छावनी के बागड़पुर के पास स्थित एक बस्ती में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा की ओर ले जा रही संस्था की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। यहां बच्चों को गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि विषयों को पढ़ाया जाता है जिससे बच्चों का मानसिक विकास हो और वह भविष्य में अपने माता-पिता के सपने को साकार कर सकें।