हापुड़ कोतवाली के मौहल्ला मजीदपुरा में गुरुवार की सुबह पुलिस चोरी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई तो आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मौहल्ला मजीदपुरा के अहसान का कबाड़ का गोदाम रामपुर रोड पर है। रात में किसी वक्त गोदाम से लोहा, सरिया आदि चोरी हो गया। गोदाम पर तैनात चौकीदार के बताने पर अहसान ने चोरी का संदेह मजीदपुरा के यामीन पर जताया। अहसान ने चोरी की सूचना जदीद पुलिस चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब पूछताछ के लिए पुलिस यामीन को साथ ले रही थी तो आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है।
इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सी.ओ. हापुड़ की अगुवाई में पुलिस बल तैनात किया गया है।