हापुड़ चेयरमैन पति का यह बयान न बन जाए उनके गले की फांस






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी के नेता और नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्ष पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह का बयान इन दोनों चर्चाओं में है। श्रीपाल सिंह ने बिना किसी पद के एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उच्च अधिकारी भी नाराज हो गए। बिना जिम्मेदार पद के ऐसा बयान देना श्रीपाल सिंह के भविष्य में भारी पड़ सकता है। इससे पहले भी श्रीपाल सिंह चर्चाओं में आ चुके हैं, जब उन्होंने नगर पालिका परिषद हापुड़ के लोगो के साथ विज्ञापन में खुद का फोटो और नाम भी छपवा लिया था।

साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा  लगाया गया कांवड़ शिविर गैर जिम्मेदारों के हाथों में था। पुष्पा देवी की शपथ ग्रहण के बाद तीन प्रकरण इन दिनों चर्चा में है:

  1. कलेक्ट्रेट में पड़ी फाइलें: श्रीपाल:

हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए और क्षेत्र में विकास न होने पर धरना दिया था। धरने के बाद श्रीपाल सिंह ने बयान दिया कि शहर में विकास कार्य न होने का कारण कलेक्ट्रेट में बिना स्वीकृति के लिए पड़ी फाइलों को बताया। बिना किसी पद के श्रीपाल सिंह का बयान देना उच्च अधिकारियों की नाराजगी का कारण बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसा ना हो कि भविष्य में इस तरह का बयान देना श्रीपाल के गले की फांस बन जाए।

  1. नगर पालिका परिषद के लोगो के साथ छपवाया फोटो:

नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी पुष्पा देवी ने अपने इलेक्शन अपने नाम कर लिया था। इसके बाद कांवड़ सेवा शिविर का एक विज्ञापन भी अखबार में छपा जिसमें अध्यक्ष, सभासदों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ का लोगो भी लगा हुआ था। अचंबे की बात तो यह है कि इस सरकारी विज्ञापन में श्रीपाल सिंह को भी जगह दी गई। ऐसे में नगर पालिका परिषद के लोगो के साथ श्रीपाल सिंह का फोटो लगाना कई सवाल उठाता है।

  1. बसपा नेता के हाथों में था नगर पालिका के शिविर का जिम्मा:

ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगाया गया कावड़ शिविर विवादों में था जहां एक भोले के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सबसे बड़ी बात आपको बता दें कि इस शिविर की जिम्मेदारी किसी अधिकारी ने नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी के एक नेता को दी गई थी जहां भोले के साथ अभद्र व्यवहार हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह तीन प्रकरण इन दिनों चर्चा में है।

ये भी पढ़ेः हापुड़: नगर पालिका परिषद के पैसे का हुआ दुरुपयोग, पढ़ें पूरा मामला

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/

ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

जरुरत मंदों को निशुल्क पुस्तकें

Share

Share हापुड़, सीमन: लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट हापुड़ की एक सभा में जरुरत मंद लोगों को निशुल्क पुस्तकें  वितरित करने का निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष कपिल देव गुप्ता ने संस्था के उद्देश्यों व कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था लोगोंं से उपयोगी पुस्तकें एकत्र करती है और फिर उन्हेंं जरुरतमंद लोगों को निशुल्क प्रदान करती है। जन-जन तक शिक्षा पहुंचाना संस्था का उद्देश्य है। सभा का संचालन अनुज माहेश्वरी व प्रगति गुप्ता ने किया। बच्चों ने संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था के स्थापक सुरेश चंद गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल, पूजा महेश, मनोज थरथानी, राकेश माहेश्वरी, रीना गुप्ता आदि उपस्थित थे। Related posts:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुकद्दमा वापिस लेने की मांगजनपद निवासी ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ में गिरफ्तारसंचारी अभियान में हापुड 26 वें स्थान परOriginally posted 2020-03-20 12:33:01.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!