हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी के नेता और नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्ष पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह का बयान इन दोनों चर्चाओं में है। श्रीपाल सिंह ने बिना किसी पद के एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उच्च अधिकारी भी नाराज हो गए। बिना जिम्मेदार पद के ऐसा बयान देना श्रीपाल सिंह के भविष्य में भारी पड़ सकता है। इससे पहले भी श्रीपाल सिंह चर्चाओं में आ चुके हैं, जब उन्होंने नगर पालिका परिषद हापुड़ के लोगो के साथ विज्ञापन में खुद का फोटो और नाम भी छपवा लिया था।
साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा लगाया गया कांवड़ शिविर गैर जिम्मेदारों के हाथों में था। पुष्पा देवी की शपथ ग्रहण के बाद तीन प्रकरण इन दिनों चर्चा में है:
- कलेक्ट्रेट में पड़ी फाइलें: श्रीपाल:
हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए और क्षेत्र में विकास न होने पर धरना दिया था। धरने के बाद श्रीपाल सिंह ने बयान दिया कि शहर में विकास कार्य न होने का कारण कलेक्ट्रेट में बिना स्वीकृति के लिए पड़ी फाइलों को बताया। बिना किसी पद के श्रीपाल सिंह का बयान देना उच्च अधिकारियों की नाराजगी का कारण बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसा ना हो कि भविष्य में इस तरह का बयान देना श्रीपाल के गले की फांस बन जाए।
- नगर पालिका परिषद के लोगो के साथ छपवाया फोटो:
नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी पुष्पा देवी ने अपने इलेक्शन अपने नाम कर लिया था। इसके बाद कांवड़ सेवा शिविर का एक विज्ञापन भी अखबार में छपा जिसमें अध्यक्ष, सभासदों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ का लोगो भी लगा हुआ था। अचंबे की बात तो यह है कि इस सरकारी विज्ञापन में श्रीपाल सिंह को भी जगह दी गई। ऐसे में नगर पालिका परिषद के लोगो के साथ श्रीपाल सिंह का फोटो लगाना कई सवाल उठाता है।
- बसपा नेता के हाथों में था नगर पालिका के शिविर का जिम्मा:
ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगाया गया कावड़ शिविर विवादों में था जहां एक भोले के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सबसे बड़ी बात आपको बता दें कि इस शिविर की जिम्मेदारी किसी अधिकारी ने नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी के एक नेता को दी गई थी जहां भोले के साथ अभद्र व्यवहार हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह तीन प्रकरण इन दिनों चर्चा में है।
ये भी पढ़ेः हापुड़: नगर पालिका परिषद के पैसे का हुआ दुरुपयोग, पढ़ें पूरा मामला
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर