हापुड़, सीमन(ehapurnews):जनपद मेरठ के किठौर से एक व्हीकल में गांजा सप्लाई करने आए दो लोग सिम्भावली पुलिस के हत्थे चढ़ गये।हुआ यह था कि जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि चैकिंग के दौरान एक आटो को चैकिंग के लिए रोक लिया।आटो में गांजा भरा था।पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 03 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त टैम्पो बरामद किया है।आरोपियों की पहचान किठौर के नासिर व फरियाद के रूप में कु गयी है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
