लखनऊ महापंचायत में हापुड के हजारों किसान हुए शामिल
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की सोमवार को लखनऊ के इको गार्डन में एक महापंचायत हुई जिसमें प्रदेश से बहुत बड़ी संख्या में किसान पहुँचे ज़िला हापुड़ से भी ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में हज़ारों किसानों ने महापंचायत में हिस्सा लिया जिसमें ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने ज़िला हापुड़ की निम्न समस्याओं के विषय में महापंचायत में अवगत करया और मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में निम्न समस्याओं को बताया गया
1- हापुड़ में बिजली विभाग में हुए घोटाले के कारण किसानों के नाम पर कई कई लाख रूपये नाम पर आ रहे हैं उन्हें किसानो के नाम से हटाया जाये।
2- मेरठ से शुरू गंगा एक्सप्रेस के दोनों तरफ़ हापुड़ के क्षेत्र में सर्विस रोड बनवाई जाए।
3- ज़िला हापुड़ के सिंभावली व ब्रजनाथपुर शुगर मिल से पेमेंट कराया जाये व गन्ने का रेट 500 रूपये कुन्तल दिया जाये।
4- सरकार की सामान्य नलकूप कनेक्शन योजना के अन्तर्गत बड़ी संख्या में किसानों ने रसीद कटवा रखी है लेकिन काफ़ी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। ये कनेक्शन दिलाये जाये।
5- ज़िले में आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये।हापुड से महापंचायत में
राजेंद्र डागर, लिले मास्टर,मोनू त्यागी, महेंद्र त्यागी, जितेंद्र नागर, रवि भाटी, सुधीर त्यागी, अनिल हूण, तेजेंद्र शर्मा, जयकरण बंसल, कटार सिंह, बबलू प्रधान, योगेन्द्र मावी , रूपराम , सुरेन्द्र चौहान, योगेन्द्र शर्मा, राजपाल सिंह, भगत सिंह, मनोज , रविंद्र, यतेन्दर कसाना ज्ञानेश्वर सिंह सहित हज़ारों किसान उपस्थित रहे।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116