हथियार लाइसैंस के लिए हजारों लोग लाइन में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में करीब दो हजार लोग हथियार का लाइसैंस लेने के लिए लाइन में लगे है। यह संख्या दो वर्ष में बढ़ी है। जिला प्रशासन की ओर से गत दो वर्ष में हथियार लाईसैंस जारी करने की अनुमति नहीं दी है। आवेदकों में अधिकांश पिस्टल का लाइसैंस मांग रहे है।
असामाजिक तत्वों की बढ़ती हुई गतिविधियां तथा लाइसैंसी हथियारों के मिस यूज के मद्देनजर आवेदकों की गहनता से जांच कर रहा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा शासन होने के कारण बड़ी संख्या में लाइसैंस लेने के इच्छुक भाजपाई भी हैं, जिन्होंने पिस्टल आदि के लिए आवेदन किया है और ये आवेदन गत 2 वर्ष से पेंडिंग पड़े है।
मंत्री, सांसदों व विधायकों की सिफारिश भी काम नहीं आ रही है। फिलहाल जिला प्रशासन से हथियार लाइसैंस प्राप्त करना आसान नहीं दिख रहा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457