कैंटर से हजारों रुपए व मोबाइल चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक कैंटर के चालक व परिचालक गाड़ी में सोते रहे और बदमास कैंटर से 15 हजार रुपए व दो मोबाइल ले उड़े। यह घटना 30 जुलाई की रात को थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
कैंटर के परिचालक जावेद निवासी किठौर ने पुलिस के बताया कि वह कैंटर के चालक के साथ 29 जुलाई को माल लेकर आया था और रात में वाहन को खड़ा करके उसमें दोनों सो गए। जब वे 30 जुलाई की सुबह सो कर उठे तो 15 हजार व दो मोबाइल फोन गायब मिले। पुलिस जांच कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457