पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने लूटपाट व चोरी की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा पुलिस रात गश्त कर रही थी,कि जटपुरा शमशान घाट के निकट से तीन बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी थाना धौलाना के मौहल्ला पैठ का चबूतरा का निशु कुमार, भानु शर्मा व छत्ता का रोहित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा,कारतूस,चाकू व छुरी,पेचकश ,सरिया आदि बरामद किया है।
Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400