हापुड, सीमन (ehapurnews.com ): थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना धौलाना क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया है एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
VIDEO: हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132