हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। गत तीन दिन से लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लोगों की लापरवाही की ओर संकेत कर रही है। गुरुवार को हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों ही संख्या तीन रही जिसका विवरण इस प्रकार है। फूड हब फ्री गंज रोड हापुड़ पर एक,कस्तूरबा गांधी स्कूल हापुड़ में दो। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: