जेएमएस में तीन दिवसीय चेस प्रतियोगिता का समापन






Share

जेएमएस में तीन दिवसीय चेस प्रतियोगिता का समापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में उत्तर प्रदेश स्टेट चेस 2023- 24 तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार की शाम चार बजे समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा आईपीएस तथा विशेष अतिथिगण योगेन्द्र पाल सिंह, आर एस ओ मेरठ , अतुल निगम ज्वाइंट सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश चैस एसोसिएशन, विपिन गुप्ता, मधु अवस्थी स्पोर्ट्स आफिसर कपिल त्यागी सचिव एथलेटिक्स एसोसिएशन हापुड़ , राकेश सिंघल संस्थापक जेएमएस इंस्टीट्यूट डा आयुष सिंघल प्रबंधक जेएमएस इंस्टीट्यूट की उपस्थिति में हुआ।
आए हुए मुख्य अतिथि अभिषेक वर्मा एसपी हापुड को मधु अवस्थी स्पोर्ट्स ऑफिसर हापुड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
अतिथि योगेंद्र पाल सिंह आरएसओ मेरठ को विपिन गुप्ता हेड ऑफ क्रिकेट एसोसिएशन और एथलीट्स द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतुल निगम जॉइंट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश के संगठन को जेएमएस ग्रुप के अध्यक्ष राकेश सिंघल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंतिम चरण के उत्तर प्रदेश चैस चेम्पियनशिप ओपन 2023-24 के प्रथम स्थान आयुष सक्सेना शाहजहांपुर द्वितीय स्थान अर्णव अग्रवाल प्रयागराज अग्रवाल तृतीय स्थान भारत बंसल आगरा विजेता रहे। जीने ट्राफी तथा कैश प्राइज दिया गया। रामानुज मिश्रा कानपुर केशव सिंघल वाराणसी प्रबल पांडे प्रयागराज मोहम्मद हसनैन सिद्दीकी प्रयागराज चौथे से सातवें स्थान पर रहे तथा उत्तर प्रदेश चैस चेम्पियनशिप गर्ल्स 2023-24 की विजेता आरोही यादव प्रयागराज प्रथम स्थान रिद्धिमा शुक्ला कानपुर द्वितीय स्थान तथा अर्चिता अग्रवाल प्रयागराज तृतीय स्थान पर रही जिन्हें कैश प्राइज़ के साथ ट्राफी दी गई। गोरिका गुप्ता गाजियाबाद सुमुखी शुक्ला कानपुर भूवि चौहान गाजियाबाद तथा भव्या हसीजा नोएडा ने चौथे से सातवां स्थान प्राप्त किया। हापुड़ से अंडर 7 दृष्टि गुप्ता रही, अंडर 9 में अनन्या शर्मा तथा शौर्य वीर सिंह रहे , अंडर 11 आराध्या सैनी तथा प्रियांशु शर्मा रहे ,अंडर 13 शैली चौधरी तथा माधव अग्रवाल रहे अंडर 15 अपेक्षा तथा आदित्य कुमार रहे इन सभी को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया आए हुए अतिथियों ने सभी विजेता को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने बताया कि टाॅप 4 विजेता नेशनल चेम्पियनशिप खेलने जाएगे। उत्तर प्रदेश चैस एसोसिएशन की तरह से आए हुए 5 निर्णायकों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन  एवं अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे के साथ पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस दौरान व्यायाम व कूड़ा आदि संग्रहित किया गया। संस्थान के परिसर, छात्रावास, कालोनी, प्रयोगशालाओं आदि में संस्थान के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई आदि का कार्य किया गया। संस्था के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के लिए अन्य को प्रेरित करने का निर्णय लिया। भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अंतर्गत मालवीय प्राथमिक विद्यालय हापुड़ के छात्रों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। संस्थान की निदेशक नीलम कालरा ने छात्र-छात्राओं को सफाई का उद्देश्य बताया और कहा कि स्वच्छता से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग दूर भागते हंै। संस्थान के परिसर व कर्मचारी कालोनी से प्लास्टिक आदि एकत्र करके रीसाईकिलिंग देकर जैविक कूड़े को कम्पोस्ट गड्डे में डालकर उसे उपयोगी बनाया गया। इस अभियान में संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।  Related posts:पांच चोरी की स्कूटी के साथ तीन आरोपी पकड़ेकप्तान ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखावकीलों ने किया लोक अदालत का बहिष्कार करने का ऐलानOriginally posted 2020-03-11 12:08:36.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!