हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): शिव कांवड़ सेवा समिति सीतादेइ में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एक अगस्त से लेकर तीन अगस्त तक चला जिसमें सैकड़ो कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव भोले का आशीर्वाद लिया। शनिवार को प्रातः शिविर संचालक महिपाल सिंह, सुबोध, नेपाल, योगेंद्र जगपाल, फकीरचंद, राजेंद्र, दयानंद ने खीर का प्रसाद वितरित कर शिविर का समापन किया।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586