हापुड़, जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के अंतर्गत रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस कर्मियों की एक बुलैरो कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिस कारण कार में सवार एक सिपाही , कार चालक व प्रेमी की मौत हो गई जबकि कार में सवार दरोगा, महिला सिपाही व प्रेमिका घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी की कोतवाली धौरहरा पुलिस में तैनात दरोगा धर्मेंद्र यादव, सिपाही सचिन, महिला सिपाही दीपिका के साथ बुलैरो कार से गाजियाबाद पहुंचे और एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर खीरी लौट रहे थे कि थाना सिम्भावली के अंतर्गत बुलैरो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिस कारण कार चालक मैराज, सिपाही सचिन, पे्रमी रिंकू की मौके पर ही मौत हेा गई जबकि दरोगा धर्मेंद्र यादव, प्रेमिका तथा महिला सिपाही घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे हैं।
