जेल में बंद हापुड़ के तीन अफसरों को जेल का खाना नहीं आ रहा रास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विजीलेंस टीम जनपद हापुड़ के तीन रिश्वतखोर अफसरों को रंगे हाथ पकड़ कर डासना जेल की हवा खिला चुकी है। जेल में बंद रिश्वतखोरों को जेल का खाना रास नहीं आ रहा है और वे जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहे है। सोने के लिए रातभार करवटें बदल रहे है, परंतु नींद आती नहीं। शासन के आदेश पर सतर्कता टीम इस बात की जांच कर रही है कि रिश्वत की धनराशि का बटवारा किस-किस के बीच होता था और कौन-कौन दलाल है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के जलकल अवर अभियंता कुंवर पाल को विजीलेंस टीम नें एक ठेकेदार से 2 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। रिश्वतखोरी की धनराशि का बटवारा परिषद के कुछ लोगों के मध्य जरुर होता होगा।
गढ़ में भी हुई थी कार्रवाई:
गढ़मुक्तेश्वर तहसील में तैनात लेखपाल विपिन धामा को एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने अगस्त के महीने में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था। रिश्वतखोर लेखपाल 90,000 रुपए की मांग कर रहा था। मामला 50,000 रुपए में तय हुआ जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।
डिप्टी रेंजर पर भी हो चुकी है कार्रवाई:
ज्ञात हो कि 19 जून 2024 को उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की टीम ने किसान की शिकायत पर वन विभाग हापुड़ के डिप्टी रेंजर शशि शेखर शर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच था। डिप्टी रेंजर पर आरोप था कि उसने आंधी में गिरे सांगवान के पेड़ों के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। मुकदमा दर्ज न करने के बदले किसान से रुपए मांग रहा था। इसके बाद आरोपी को फॉरेस्ट रेंज हापुड़ से रंगे हाथों दबोचा गया था।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483