हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां गढ़ रोड पर स्थित मौहल्ला भीमनगर में एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ कर तीन लाख रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर बदमाश ले उड़े।
गांव मंसूरपुर के मुकेश कुमार की भीमनगर में रितु ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस गए। चोर दुकान से तीन लाख रुपए नकद तथा लाखों के जेवर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/STYLE-SQUARE-1-663x1024.jpg)