FILE PHOTO
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन व 41 सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह पर करीब तीन लाख रुपए खर्च हुए है जिस पर सभी सभासदों ने अपनी मुहर लगा दी है।
शपथ ग्रहण समारोह पर खर्च हुई धनराशि का विवरण इस प्रकार है। पानी की बोतलों पर 17 हजार 7 सौ, पंडाल व मंच पर 19 हजार 824 रुपए, फूल मालाओं व बुक्कों पर 19 हजार 175 रुपए, जलपान पर 73 हजार रुपए तथा टैंट, कुर्सी, सौफे आदि पर एक लाख 75 हजार 998 रुफए खर्च हुए। इस पर कितना फिजूल खर्ची हो सकता है, आप स्वयं अंदाजा लगा ले।