हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाश दबोचे
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 03 बदमाशो को रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।आरोपी कोटला मेवातियान का रियायती व मजीदपुरा का तालिबान है ।दोनो से तमंचे व कारतूस तथा अलीनगर के शानू उर्फ शहबाज से चाकू मिला है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर