हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दो सगे भाइयों की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर तीन सगे भाइयों ने 78 लाख रुपए ठग लिए। थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव कुराना के तीन सगे भाइयों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि अम्बेडर नगर हापुड़ के महक सिंह के दो बेटों अनुज व अर्जुन की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर गांव कुराना के तीन सगे भाइयों योगेंद्र शर्मा, राकेश उर्फ दीपक तथा अनुज शर्मा ने 78 लाख रुपए ले लिए। नौकरी न लगने पर जब पीड़ित ने अपने रुपए वापिस मांगे तो गाली-गलौच पर उतर आए और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस जांच में जुटी है।
Donalds पर पाएं 15% तक Discount, 9602205929