न्यायालय में हाजिर न होने पर तीन वारंटी थमे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने पर जारी वारंट के आधार पर तीन वारंटी पुलिस ने दबोच लिए।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर व हापुड़ देहात पुलिस ने तीन वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हापुड नगर के सिकंदर गेट का जीशान तथा गांव मलकर का छोटे लाल व इन्द्र गढी का मोहन लाल है
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504