टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत के मामले की सुनवाई अब 6 सितम्बर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत के मामले की सुनवाई अब आगामी 6 सितम्बर-2023 को होगी। बता दें कि राजीव कंसल ने सूदखोरों से तंग आकर 9 अगस्त-2021 को तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी और पुलिस ने मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया। मृतक के पिता पूरनमल ने पुलिस रिपोर्ट में योगेश दलाल, मनीष कंसल, हेमचंद सर्राफ व संजीव कृष्णा को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया और अरविंद गोयल पर राजीव की दुकान व गोदाम सस्ते दाम पर लिखवा लेने का आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट लगा कर न्यायालय में दाखिल कर दिया। न्यायालय में मामले की सुनवाई 12 अप्रैल-2022 को शुरु हुई थी। अब अगली सुनवाई 6 सितम्बर को होंगी। मृतक के परिवारजन न्याय की बाट जो रहे है।