हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंस अनवरपुर, जिला हापुड में स्वतंत्रता दिवस के पूर्वाहन पर तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी वी० पी० सोनकर श्रम विभाग हापुड़, ने प्रतिभाग किया तथा संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनऐं दी।
संस्थान द्वारा प्रातः 10 बजे एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसके तहत नजदीक के गाँवों में तिरंगा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० रवि कांत सहगल, चिकित्सा अधिक्षक डॉ० जे० के० गोयल, मनोहरी शिवाकुमार प्रधानाचार्या (SCON), नीतिन कुमार प्रयानाचार्य (SCOP) मुख्य प्रबंधक वरदराजन, निदेशक आर० दत, सचिव नटराजन, एच० आर० रूपातथी व संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586