विज्ञान संगोष्ठी संग टीएलएम कार्यशाला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत चौथे और अंतिम दिन सिंभावली ब्लॉक के आरएसएके इण्टर कॉलेज में “विज्ञान संगोष्ठी संग टीएलएम कार्यशाला” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव गोहित ने की और संचालन रसायन प्रवक्ता धनंजय पाठक ने किया। कार्यशाला में ब्लॉक सिंभावली के अशासकीय व राजकीय विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में जनपद के विज्ञान एसआरजी व भौतिकविद अजय कुमार मित्तल ने बताया कि महानिदेशक,स्कूल शिक्षा के आदेश पर इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद के विद्यालयों में विज्ञान विषय की शैक्षणिक गुणवत्ता में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सुधार लाना है। उन्होंने सभी अध्यापकों से शैक्षिक पंचांग तथा समय सारणी के अनुसार कक्षा में आवश्यक टीएलएम के माध्यम से नवाचारों के साथ विद्यार्थी को केंद्र मानकर शिक्षण कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने हाईस्कूल प्रयोगशालाओं को सक्रिय करने और उनमें बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया।
जनपद के विज्ञान एसआरजी एवं रसायन प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार ने शिक्षकों से बच्चों को विभाग द्वारा तैयार डिजिटल प्लेट फॉर्म के रूप में “दीक्षा” एप और “स्विफ्ट चैट” ऐप का तथा बच्चों के कैरियर समाधान के लिए “पंख” ऐप का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के बारे में बताया जिससे कि प्रत्येक विद्यार्थी स्कूल के बाद घर पर स्वयं पढ़ाई कर सके।
टीएलएम कार्यशाला में अध्यापकों धनंजय, अभिदेश, सोम प्रकाश, अजीत, दीपक, शिल्पी और रेणु ने अपने विषय से संबंधित चार्ट, मॉडल आदि के रूप में अपने टीएलएम एक दूसरे से साझा किए।
एसआरजी डॉ अजय मित्तल ने सभी से शिक्षण के समय विज्ञान किट का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने इधर उधर पड़े बेकार के सामान से सजी अपनी बनाई हुई किट से सैद्धांतिक प्रयोग करके दर्शाते हुए तरह तरह के टीएलएम का प्रदर्शन भी किया।
संगोष्ठी में उपस्थित सभी अध्यापकों ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप विज्ञान शिक्षण कार्य को बच्चों के हित में और अधिक रोचक और सहज बनाने में भरसक सहयोग का आश्वासन दिया।
अंत में प्रधानाचार्या राजीव गोहित ने यथासम्भव सहयोग के आश्वासन के साथ सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065]