हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में एक बैठक कर सामूहिक रुप से शनिवार को वीरां देवी मोदी जनाना अस्पताल (मोदी हॉस्पिटल) स्वर्ग आश्रम रोड़ के कंपाउंड में आम जन मानस व युवाओं में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शपथ ली। शपथ औषधी निरीक्षक पीयूष कुमार शर्मा ने दिलाई पीयूश शर्मा ने कहा कि नशे से ग्रसित व्यक्ति अपराध करने में भी संकोच नहीं करता है। अवसाद व निराशा समाज में पैदा करता है जिससे देश व परिवार की तरक्की रूक जाती हैं। देश के अंदर एक विशेष वर्ग देश के युवाओं को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि हम दवा व्यवसाय से जुड़े लोग हैं इसलिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे को छोड़ने के लिए जागरुक करें। उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ़ मिलकर शपथ ली। संचालन महामंत्री विकास गर्ग ने किया।
बैठक में दिनेश त्यागी, विकास गर्ग, सुशील शर्मा, विनीत जिंदल, गौरव गर्ग, अनिल कुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, संजय त्यागी, मोहन लाल सेठी, मुकेश त्यागी, अंकुर शर्मा, संजीव कुमार, दीपक त्यागी, सुशील कुमार, अजय सोढ़ा, विकास त्यागी, अश्वनी वर्मा, प्रवीण त्यागी, अनुज मित्तल, बोबिंद्र त्यागी, गोपाल अग्रवाल, सुशील त्यागी, नौशाद अली, प्रवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार, नीरज डाबरा, सत्येंद्र कुमार, मोहित त्यागी, राजीव डंग, मनोज जैन, मोहित राठौड़, मौ. मतीन, रजत अरोरा आदि उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more