वृक्षारोपण कर संरक्षण की शपथ ली






Share

वृक्षारोपण कर संरक्षण की शपथ ली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा भूजल सप्ताह के अंतिम दिन वृक्षारोपण माह अभियान के अंतर्गत सैकड़ों वृक्ष पौधे लगाकर आमजन को गिरते भू-जल के प्रति जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संदेश दिया और पानी को ज्यादा ज्यादा बचा कर सही उपयोग करने की शपथ दिलाई।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति जनपद हापुड़ के सदस्य /मजिस्ट्रेट एडवोकेट बाबूराम गिरी, सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, चौकी इंचार्ज सिकंदर गेट इंद्रकांत यादव के द्वारा संयुक्त रुप से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर पौधे लगाकर आम जनमानस को जागरुक किया गया और वृक्षो का संरक्षण कर ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाने व यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के आह्वान व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण महाअभियान व भू जल सप्ताह व सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सोसायटी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आमजन को जागरूक कर रही है।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, उप निरीक्षक इंद्र कांत यादवउप निरीक्षक इंद्रकांत यादव, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार , प्रशांत ,मनोज कुमार, तूफान सिंह, निशेष मीणा, वसी मोहम्मद, आसिफ मेवाती, हाफिज अब्दुल रहमान, हाफिज नाजिम, आदिल ,संजय माली आदि उपस्थित रहे।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

चोरी का लाखों रू का माल व नकदी बरामद

Share

Share धौलाना:पुलिस ने रात चैकिंग के दौरान चार शातिर चोरों.को गिरफ्तार कर 80हजार500रू नकद व लाखों रू के शैम्पू,साबुन, तेल आदि बरामद किया हैपुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों एक सप्ताह पहले एक प्रोविजनल स्टोर में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी कर लिया था और एक स्कार्पियो में भृ कर ले गए। पुलिस ने माल सहित चौरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से हथियार भी मिले है Related posts:खेतों में 12 फीट लम्बा अजगर निकलने से मचा हड़कंपगरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही 20 हजार का अनुदानजनपद में मिले स्क्रब टायफस के चार मरीजOriginally posted 2020-03-22 11:19:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!