हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्ट्रेट में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूलकिट तथा चेक वितरित किए गए। इन टूल किटों को विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक एक निजी कर द्वारा पहुंचाया गया जिस पर भारतीय किसान यूनियन का पोस्टर चस्पा था। निजी कार में सरकारी सामान लाने का मामला बेहद गंभीर है। उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल शनिवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूलकिट और चेक वितरित किए गए। ऐसे में विकास भवन से इन टूल किटों को निजी कार के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचाया गया जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में उपयुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर वर्ग के लिए कम कर रही है जो लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। वहीं टूल किट मिलने के बाद महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457