हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा हापुड़ के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी के नेतृत्व में युवाओं ने गढ़मुक्तेश्वर में गुरुवार की रात एक मशाल जुलूस निकाला और कांग्रेस को खूब कोसा। गढ़ नगर में यह मशाल जुलूस सुभाष गेट से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए मीरा रेती ,शिव मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के विरोध में मशाल जुलूस का समापन किया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा कि बुद्धवार को प्रधानमंत्री को पंजाब में एक रैली को सम्बोधित करना था परंतु पंजाब सरकार द्वारा पूर्व नियोजित साजिश के तहत पीएम काफिले को रोकना सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक रही।जिसका विरोध देश का युवा पुरजोर तऱीके से करता है और पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग करता है।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा ने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे पाया वो पंजाब की जनता की किस तरह सुरक्षा करता होगा हम सभी युवा तत्काल पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग करता है।
इस अवसर पर गढ़ नगराध्यक्ष अंकुर त्यागी ने कहा प्रधानमंत्री के साथ जो पंजाब में हुआ है उसके लिये कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी व सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिये।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, अंशुल सिंह,जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, गढ़ नगराध्यक्ष अंकुर त्यागी,दीपेंद्र कुमार,टिंकू शर्मा,शोभित ठाकुर, रिंकु शुक्ला, शिव कुमार गौतम,योगेन्द्र राजपूत, दीपक वर्मा, डॉ हर्षवर्धन शर्मा,रामौतार राजोरा,दीपक गौड़, डॉ अमित चौहान,जयवर्धन शर्मा,घनश्याम,सन्दीप निषाद,योगेश वर्मा,वरदान शर्मा,आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
