ईंट ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली सड़क में धंसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित कांति प्रसाद की धर्मशाला के पास टीएसएस वाली गली में ईटों से लदी एक ट्राली सड़क पर धंस गई जिसकी वजह से कई विभागों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टीएसएस वाली गली में सोमवार को हुई इस घटना के दौरान यातायात प्रभावित हो गया। वहीं जिस विभाग ने यह सड़क बनाई है उसको लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए। इसी के साथ ट्रॉली का कमर्शियल इस्तेमाल करने को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित टीएसएस वाली गली में कांति प्रसाद की धर्मशाला के पास सोमवार को ईंट ले जा रही एक ट्राली अचानक सड़क पर धंस गई जिसकी वजह से यातायात अवरुद्ध हो गया। किसी को चोट नहीं आई। लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली का गलत तरीके से कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं सड़क बनाने वाले ठेकेदार को भी लोगों ने रडार पर लिया है।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700